India News (इंडिया न्यूज)Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दल ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच अमरावती की पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भूल गई हैं कि देश के प्रधानमंत्री रामभक्त हैं। उन्होंने ठाणे में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं।
अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी, VIDEO वायरल होने के बाद सपा ने कर दिया बड़ा ऐलान, होगा एक्शन का रिएक्शन
हिंदू विचारधारा पर अत्याचार- राणा
नवनीत राणा ने कहा, “जब से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं, तब से लेकर आज तक का इतिहास है। जब आप इनके पन्ने खोलेंगे तो पाएंगे कि जब भी वोटिंग हुई, जब भी राजनीति हुई, वहां हिंदू विचारधारा के लोगों पर ही अत्याचार हुए। हिंदू बेटियों के साथ बलात्कार हुआ। उनके घर जलाए गए, उनके कारोबार बंद किए गए। ममता दीदी को यह गलतफहमी है कि वह बंगाल की छवि बांग्लादेश जैसी बना देंगी। लेकिन वह भूल गई हैं कि आज इस देश में बैठा प्रधानमंत्री राम भक्त है।”
‘ममता दीदी की जगह खुद बताऊंगा’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कांग्रेस के कार्यकाल में वह सारी छवि काम कर गई लेकिन अब बंगाल में यह नहीं चलेगी। जरूरत पड़ने पर हम जैसी विचारधारा के लोग खुद जाकर ममता दीदी की जगह बताएंगे।”
11 अप्रैल को भड़की थी हिंसा, 200 से ज्यादा गिरफ्तार
बता दें कि शुक्रवार (11 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। बाद में इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शमशेरगंज, जंगीपुर, सुती और धुलियान मुर्शिदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों में गिने जाते हैं, जहां हिंसक प्रदर्शन हुए। हिंसा के बाद पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया है।
इस बीच, सोमवार (14 अप्रैल) को बीएसएफ के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बीएसएफ के एडीजी (ईस्ट) रवि गांधी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ साउथ बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।