India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder Case: मेरठ हत्याकांड में जेल में बंद सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई थी। वहीँ आपको बता दें मुस्कान इस समय प्रेगनेंसी की हालत में हैं। इस दौरान दोनों का आमना-सामना हुआ, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे से बात नहीं कर पाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये वो मामला है, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। दरअसल, मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च की रात अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीँ फिर इस वारदात के बाद लाश के टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल ठिकाने लगा दिया।

  • अब तोता-मैना ने कर डाली ये मांग
  • लिया गया बड़ा फैसला

राधा रानी मंदिर में ‘देवियों’ के साथ मारपीट, सिक्योरिटी गार्ड्स ने बरसाए लात घूंसे, VIDEO हुआ वायरल

अब तोता-मैना ने कर डाली ये मांग

बताया जा रहा है कि कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 28 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दोनों ने केस लड़ने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक से निजी वकील की मांग की है। दोनों जल्द ही इस कैद से रिहा होना चाहते हैं। वहीँ देशभर के लोगों में इन दोनों आरोपियों को लेकर ज़बरदस्त आक्रोशब भी बरकरार है। साहिल मुस्कान और सौरभ ये वो नाम है जिनका चेहरा कोई नहीं भूल पा रहा है।

महिला नदी में बना रही थी Reel, तभी बिगड़ा बैलेंस और…इंटरनेट पर नहीं देखा होगा पहले ऐसा भयानक मंजर

लिया गया बड़ा फैसला

हत्या करने के बाद दोनों हिमाचल और उत्तराखंड घूमने चले गए। वहां पर उनकी मौज-मस्ती के वीडियो वायरल हुए। दोनों ने साथ में होली खेली और साहिल का जन्मदिन मनाया। 17 मार्च को दोनों वापस लौटे। 18 मार्च की सुबह हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि न्यायिक हिरासत 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

‘मुझे कोई फर्क नहीं…’, क्या होने वाला है गोविंदा-सुनीता का तलाक? अफवाहों पर एक्टर की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वीडियो वायरल