India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terrorist Attack : मंगलवार 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इसमें खच्चर चालक सैयद आदिल हुसैन शाह का नाम भी शामिल है। बुधवार को सैयद के अंतिम संस्कार में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शामिल हुए। इसके अलावा सीएम अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में रहने वाले सैयद के परिवार से भी बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

आतंकी से बंदूक छीनने की कोशिश की!

मीडिया से बात करते हुए सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि शायद शाह ने आतंकियों को रोकने की कोशिश की और किसी आतंकी से बंदूक छीनने की कोशिश की, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें परिवार का ख्याल रखना है और उनकी मदद करनी है। मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं…हम करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले में मरने वाले सैयद आदिल एकमात्र स्थानीय व्यक्ति थे। इसके अलावा सभी पर्यटक थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की।

अमित शाह ने बैसरन मैदान पहुंचकर हालात का जायजा लिया

गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से बैसरन मैदान पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुरक्षा अधिकारियों ने शाह को पूरी घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री को घटना और उन संभावित रास्तों के बारे में भी बताया गया, जिनसे आतंकवादी घने देवदार के जंगलों से घिरे इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल तक पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात और सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे, जो शाह के दौरे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे। यह स्थान श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा शाह ने इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, 1500 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में

खत्म हो जाएगा पाकिस्तान, CCS की बैठक में होगा बड़ा फैसला, जाने पीएम मोदी के अलावा और कौन-कौन होता है इस मीटिंग में शामिल?