India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Super Exclusive Interview: देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज से खुलकर बातचीत की। बातचीत में कई मुद्दे पर सवाल-जबाव हुए। आईए जानते हैं मुसलमानों से हो रहा है भेदभाव को लेकर किए गए सवाल पर पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज को क्या बताया?

पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज को बताया कि आप पहले व्यक्ति हैं, जिससे मैं ये सुन रहा हूं। मेरी सरकार की विशेषता है। आज तक किसी ने ये आरोप नहीं लगाया है कि किसी स्कीम में भेदभाव हुआ है। विपक्ष ने भी नहीं लगाया है। मैं बता तो रहा हूं, आप पहले इंसान हैं जिसके मुंह से मैं सुन रहा हूं, मैंने अब तक किसी से ये नहीं सुना है। सबको पता है, कि मेरे यहां भेदभाव नहीं है। और मुसलमान खुद कहते हैं कि हमें तो सारे लाभ मिल रहे हैं।

विपक्ष के मेनिफेस्टो पर पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप, इंडिया न्यूज पर बोले पीएम मोदी-Indianews

उन्होंने आगे बताया कि इसका कारण है मेरे दो सिद्धांत हैं, एक 100 परसेंट सेक्युलरिज्म। मान लीजिए कि गरीब को घर देना है तो टुकड़ों में मत करो, 100 परसेंट सबको दो। जब 100 परसेंट होता है तो फिर भेदभाव कहां होता है। मुझे गैस कनेक्शन देना है तो मैं कहता हूं 100 परसेंट, शौचालय बनाना है तो 100 परसेंट, नल से जल देना है तो 100 परसेंट, हां किसी को जनवरी में मिलेगा, किसी को अप्रैल में मिलेगा, किसी को नवंबर में मिलेगा लेकिन योजना सबके लिए होगी 100 परसेंट, और मैं मानता हूं सच्चा सेक्युलिरज्म इसी में है कि आप 100 परसेंट करो।

पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय, सच्चा इसी में है कि आप 100 परसेंट करें। मेरा तो मिशन ही 100 परसेंट का है, तो ये आरोप वैसे किसी ने किया नहीं, किसी में हिम्मत नहीं है। मैं गुजरात में भी रहकर आया हूं, इस विषय में मुझ पर कोई आरोप नहीं लग सकते।

सेक्युलरिज्म की आड़ में घोर सांप्रदायिक पार्टियों को एक्सपोज़ कर रहा हूँ, इंडिया न्यूज से बोले पीएम मोदी