India News (इंडिया न्यूज़), Muslim’s Education, नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज फिर पीएम मोदी पर बरस पड़े हैं। उन्होंने बीजेपी (bjp) पर मुसलमानों को शिक्षा से दूर रखने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने सरकारी आंकड़े का बखान करते हुए कहा कि देश में आज भी 1.80 लाख मुसलमान उच्च शिक्षा से दूर हैं। आखिर देश में अल्पसंख्यकों (मुसलमानो) को शिक्षा में कम मौके क्यों मिलते हैं?
1 लाख 80 हजार मुस्लिम उच्च शिक्षा से वंचित- ओवैसी
इसी कड़ी में ओवैसी ने आगे कहा कि हाल ही में आया सरकार का डेटा बताता है कि 2020-2021 में 1 लाख 80 हजार मुस्लिम उच्च शिक्षा से वंचित रहे। तेलंगाना को छोड़कर अधिकांश राज्यों में मुस्लिम युवाओं की उच्च शिक्षा में दर घटी है। इस सरकार ने क्या किया इन्होंने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली मौलाना अबुल कलाम आजाद फेलोशिप रोक दी।
देश में सबसे बड़ी ताकत युवा हैं- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत आज इसकी युवा जनसंख्या है। आज 50 प्रतिशत आबादी 28 साल की औसत आयु वाली है। किसी देश के पास ऐसा नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि इस सरकार ने इस आबादी के लिए क्या किया है। इस जनसंख्या की मदद से भारत को सुपरपॉवर बनाया जा सकता है, लेकिन उन्हें नौकरियां देनी होंगा। जो कि वो देना नहीं चाहते।
Also Read: Tomato Price Hike: देश के 54 शहरों में टमाटर के दाम 150 के पार, 300 रुपये किलो तक हो सकता है दाम