India News (इंडिया न्यूज), Shahnawaz Hussain: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले भाजपा विधायक शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मंडल आयोग के मुताबिक आवंटित आरक्षण प्रणाली के तहत मुस्लिम समुदाय की कुछ जातियों को जानबूझकर पिछड़े समुदाय में शामिल किया गया था। भाजपा नेता ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को कहा कि मंडल आयोग के तहत दी गई आरक्षण प्रणाली में, कुछ लोगों ने जानबूझकर मुस्लिम समुदाय की कुछ जातियों को पसमांदा कहकर पिछड़े वर्गों में शामिल किया। जिससे अन्य जातियां अपने अधिकारों से वंचित हो गईं।

कांग्रेस पर लगाया वोट की राजनीति का आरोप

बता दें कि, शाहनवाज हुसैन ने वोट की राजनीति करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी की योजनाएं गरीबों के लिए हैं, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। परंतु कांग्रेस गरीबों की सेवा नहीं करना चाहती बल्कि वोट बैंक की राजनीति करती है। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि पीएम मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। यदि आप किसी की संपत्ति पर विरासत कर लगाते हैं और उसका 55 प्रतिशत जब्त कर लेते हैं।वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि सभी योजनाएं गरीबों के लिए हैं, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो।

PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News

भाजपा के साथ सीमांचल के लोग

वहीं, बीजेपी नेता से जब पूछा गया कि क्या बिहार के सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम आबादी बीजेपी को वोट देगी? तब हुसैन ने कहा कि सीमांचल के गरीब, पिछड़े पीएम मोदी के साथ हैं। सीमांचल में कुछ लोग भड़काऊ नारे देकर वोट मांगते हैं। पीएम मोदी लोगों के लिए काम करने के बाद वोट मांगते हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ईवीएम के वोटों को उनके वोटर वीवीपीएटी पर्चियों के साथ 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करने पर, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक साजिश थी जिसे आज खारिज कर दिया गया। भाजपा ने अररिया लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं राजद ने मोहम्मद शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया है।

Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News