India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarnagar Communal Protest: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा अभी शांत भी नहीं हुई थी कि शनिवार (19 अक्टूबर) रात को मुजफ्फरनगर में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। जहां एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल, एक समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी को लेकर देर रात एक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाया और जब प्रदर्शन बढ़ा तो पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी।

पुलिस ने एक्स पर दी जानकारी

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि आज दिनांक 19.10.2024 को थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है। वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

जिस दिन इजरायल में मची थी तबाही, उस समय क्या कर रहा था ‘गाजा का लादेन’? नेतन्याहू की सेना ने जारी किया 7 अक्टूबर का नया फुटेज

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

बता दें कि, इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि देर रात बुढ़ाना थाने पर सूचना मिली थी कि बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पोस्ट पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वहीं टिप्पणी से एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जैसे ही यह सूचना मिली तो बुढ़ाना पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ अभी चल ही रही थी कि तभी अफवाह फैल गई कि पुलिस ने उस व्यक्ति को छोड़ दिया है। इस अफवाह पर काफी लोग इकट्ठा हो गए थे, लेकिन फिर उन्हें समझाया गया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद भीड़ यहां से चली गई, किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी।

खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? यह देश कराएगा महायुद्ध का अंत, पुतिन ने अपने इस दोस्त के साथ मिलकर बनाया शांति प्लान