India News (इंडिया न्यूज), Nagpur Violence Devendra Fadnavis: नागपुर में भड़की हिंसा को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से कब्र की चादर को जलाया। इसके बाद यह अफवाह फैला दी गई कि चादर पर कोई धार्मिक चिन्ह था, जिससे माहौल गरमा गया और हिंसा भड़क गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा में करीब 80 से 100 लोगों की भीड़ शामिल थी, जिन्होंने पथराव किया और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जबकि तीन डीसीपी स्तर के अधिकारियों पर भी हमला किया गया। हिंसा में कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया और एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया।

नागपुर हिंसा में कितना नुकसान?

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिंसा एक अफवाह के कारण फैली, जिसमें कहा गया कि प्रतीकात्मक कब्र पर रखी गई चादर पर कोई धार्मिक प्रतीक है। इस अफवाह ने विवाद को और बढ़ा दिया। उन्होंने साफ कहा कि ‘कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी।’

सीएम फडणवीस ने सदन को बताया कि ‘नागपुर हिंसा में अब तक 12 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, एक क्रेन और दो जेसीबी समेत चार पहिया वाहन जला दिए गए हैं, कई लोगों पर तलवारों से हमला किया गया है और कुल 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा पांच नागरिकों पर हमला किया गया, एक पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और अब तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं। स्थिति को देखते हुए 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है और एसआरपीएफ की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं।’

‘वह एक कलंक है’

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस हिंसा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘औरंगजेब कौन है? वह एक कलंक है। नागपुर में स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन कल अस्पताल में तोड़फोड़ की गई। विरोध का यह कैसा तरीका है?’

ये महिला AI Robot से ही ले गई मजे, इस अंदाज में बनाया जबरदस्त पागल, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

शिंदे ने यह भी सवाल उठाया कि, ‘हमलावरों के पास पेट्रोल बम कहां से आए?’ उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश थी जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया, पेट्रोल बम फेंके गए और कुल 40 पुलिसकर्मी घायल हुए।

कांग्रेस पर हमला करते हुए शिंदे ने कहा, ‘आप मुख्यमंत्री की तुलना औरंगजेब से कर रहे हैं? औरंगजेब देशद्रोही था, आप उसकी तुलना शिवाजी महाराज से कर रहे हैं? महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष औरंगजेब का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।’

कौन करता है औरंगजेब की कब्र की दिनरात सुरक्षा, क्या कभी तोड़ पाएगी सरकार? सिस्टम को हिलाकर रख देगा जवाब