India News (इंडिया न्यूज), Married Couple Suicide: पति-पत्नी ने शादी के 26 साल साथ बिताने की खुशी मनाई और ढ़ेर सारे लोगों के सामने जमकर पार्टी की और फिर उसी रात अचानक अपनी जिंदगी खत्म कर दी। प्यार में डूबे पति-पत्नी ने साथ मिलकर फांसी लगा ली। दोनों अपनी पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गए, जिसमें कुछ ऐसी बात लिखी कि पढ़ने वाले रो पड़े। पति-पत्नी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड से पहले एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया था। जानें उस रात पार्टी के बाद आखिर हुआ क्या था?

दरअसल, हाल ही में नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 57 साल के जेरिल डैमसन ऑस्कर मोनक्रिफ और उनकी पत्नी एनी ने आत्महत्या कर ली है। दोनों ने 6 जनवरी को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई, दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाकर जमकर पार्टी की…रात 12 बजे तक नाच गाना और मस्ती-मजाक चला। इसके बाद दोनों ने मेहमानों को विदा किया, शादी के पुराने कपड़े पहने, अपनी वसीयत लिखी और सोशल मीडिया वीडियो मैसेज डालकर आत्महत्या कर ली।

लुटेरी दुल्हन ने बताया सुहागरात का सच! दरबार वाले बाबा के साथ मिलकर कर डाला ये कांड… शर्मशार हुआ रिश्ता

पहले पत्नी ने फांसी लगाई…पति ने अपनी पत्नी के शव को ढका और उस पर फूल चढ़ाए…फिर खुद किचन में जाकर फांसी लगा ली। पत्नी का शव ड्राइंग रूम के बेड पर मिला। दोनों ने सुसाइड नोट में अपनी आखिरी ख्वाहिश भी बताई है, दोनों ने लिखा- ‘हम दोनों को एक साथ हाथ में हाथ डालकर दफना देना’। सुसाइड नोट में दोनों ने आत्महत्या के कदम की वजह नहीं बताई है, यही वजह है कि पुलिस समेत परिवार और दोस्त भी हैरान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दोस्तों ने बताया है कि दोनों कोई संतान नहीं होने की वजह से दुखी रहते थे।

बाल खींचें…पेट पर लात मारी, महिला कांस्टेबल के साथ भरी सड़क पर दो मुस्लिम हैवानों ने किया ऐसा काम, आप बीती सुनकर कांप जाएगी रूह