India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: सीडीएस अनिल चौहान ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम ‘भविष्य के युद्ध और युद्ध’ में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा, 10 मई को दोपहर करीब 1 बजे पाकिस्तान का मकसद 48 घंटे में भारत को घुटनों पर लाना था। कई हमले किए गए और किसी तरह से उन्होंने इस लड़ाई को लंबा खींचने की कोशिश की। जबकि हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

‘8 घंटे में पाक ने सरेंडर कर दिया’

जो ऑपरेशन उन्हें लगा था कि 48 घंटे चलेगा, वो करीब 8 घंटे में खत्म हो गया और फिर उन्होंने फोन उठाकर कहा कि वे बात करना चाहते हैं। अनिल चौहान ने आगे कहा, पाकिस्तान को एहसास हो गया था कि अगर वो युद्ध लड़ेगा तो हार जाएगा।

‘आतंकवाद सही रास्ता नहीं है’

जनरल अनिल चौहान ने कहा कि यह संघर्ष पहलगाम में हुए आतंकी हमले से शुरू हुआ। क्या आतंकवाद को युद्ध का सही रास्ता माना जा सकता है? मुझे नहीं लगता कि आतंकवाद सही रास्ता है, क्योंकि इसके लिए कोई तय नियम नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा दुश्मन भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा।

अनिल चौहान ने आगे कहा, युद्ध उतना ही पुराना है, जितनी मानव सभ्यता। किसी भी तरह के युद्ध में दो अहम तत्व होते हैं- हिंसा और हिंसा के पीछे की राजनीति… तीसरा तत्व है आपसी संवाद, जो लगातार हो रहा है। हमने आतंकवाद के खिलाफ नई लकीर खींची है।

जेनिसिस क्लासेस का कमाल : हर बार की तरह फिर से सफलता की नई मिसाल की कायम, जेईई-एडवांस 2025 में 48 से अधिक छात्रों ने पाई शानदार

‘वीडियो बंद कर, नहीं तो गोली मार दूंगा…’भारत-बांग्लादेश सीमा का चौंकाने वाला Video आया सामने, सुरक्षा एजेंसियों के हुए कान खड़े