India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir New CM: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को अब तक के चुनावी नतीजों के रुझानों में जीत मिलते हुए नजर आ रही है। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि, उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के सीएम होंगे। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस जीत की उम्मीद की थी, वो उसे मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जनता ने जनादेश दे दिया है। इससे ये साबित हो गया है कि, 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 हटाने का जो फैसला लिया गया था, उसे जम्मू कश्मीर की जनता ने सिरे से नकार दिया है। 

उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के सीएम

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, जम्मू कश्मीर के अगले सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, उमर अब्दुल्ला पहले भी जम्मू कश्मीर के सीएम रह चुके हैं और फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। खूब उमर अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव हार गए थे। लेकिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों के अंदर अप्रत्याशित जीत हासिल की है। वो काबिले तारीफ है। 

इस महायोद्धा ने अपनी मां की कोख में हीं सीख लिया था युद्ध जीतने की कला, जानें प्रेगनेंसी में बच्चे कैसे सीखते हैं संस्कार!

कितने सीटों पर चुनाव लड़ी थी नेशनल कॉन्फ्रेंस

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें बडगाम में जीत मिल चुकी है तो वहीं गांदरबल पर लगातार लीड बनाए हुए हैं। जम्मू कश्मीर के 2024 विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 51 और कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इसके अलावा एक-एक सीट पर सीपीआई (एम )और पैंथर्स पार्टी चुनाव लड़ रही है। बाकी बची 5 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। अर्थात 5 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस फ्रेंडली चुनाव लड़ रही है। 

इस साल की ये अष्टमी है बेहद खास…मां दुर्गा खुद लेकर आ रही है साक्षात इन राशियों का भाग्य अपने हाथ?