गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में 10 साल के शौर्यजीत की हर तरफ चर्चा होते दिख रही है, शौर्यजीत ने मल्लखंब पर ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई देखता रह गया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शौर्यजीत का वीडियो ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और शौर्यजीत की तारीफ की।

शौर्यजीत के पिता का सपना

गुजरात के रहने वाले शौर्यजीत ने 30 सितंबर को यानि खेलों के शुरू होने के कुछ दिन बाद ही पिता को खोया दिया था। इसके बावजूद भी उनका हौसला नहीं टूटा और उन्होंने इसमें भाग लेने के साथ-साथ शानदार प्रदर्शन भी दिखाया।उनके पिता का सपना था कि मुझे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिले।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम हुई पानी से लबालब