इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली, (National Herald Case): सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में समन किए जाने को लेकर कांग्रेस कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ देशभर में प्रेस कांफ्रेंस कर विरोध जताएगी। ईडी ने मनी लांड्रिंग में पूछताछ के लिए राहुल को पेश होने के लिए 13 तलब किया है। वहीं सोनिया को जांच एजेंसी ने 23 जून को इस मामले में तलब किया है। ईडी ने इस संबंध में दोनों नेताओं को समन जारी किए हैं।
13 जून को भी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे कार्यकर्ता
मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ईडी उनसे पूछताछ करेगा। कांग्रेस 13 जून को भी ईडी की कार्रवाई का विरोध करेगी। जब राहुल गांधी को जांच एजेंसी सामने पेश होना है। कांग्रेस ने इस दिन ईडी की कार्रवाई का विरोध करने के लिए पहले ही रणनीति बना ली है। दिल्ली सहित देशभर में 13 जून को ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस वर्कर धरना-प्रदर्शन व रैली करेंगे। कांग्रेस ने मामले को बीजेपी की बदले की कार्रवाई बताया है।
सोनिया को पहले 8 जून को पेश होना था
सोनिया इस मामले में पहले आठ जून को ईडी के सामने पेश होना था, पर वह कोरोना संक्रमित हो गई थी जिस कारण वह पेश नहीं हो सकी थीं। इसके बाद ईडी ने उन्हें नया समन भेजा गय है। खुद को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ईडी से तीन सप्ताह का समय मांगा था। इसके बाद ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया को 23 जून को पेश होने को कहा है।
ये भी पढ़े : कर्नाटक में भाजपा ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, कांग्रेस एक पर सिमटी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube