इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Navratri Special Tourist Train): 26 सितंबर से नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव रेक के साथ कटरा की माता वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू करने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेप 30 सितम्बर से चलेगी। अत: नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करना अब आसान हो जाएगा।
बता दें कि जून 2022 में आईआरसीटीसी लिमिटेड की ओर से संचालित रामायण सर्किट की सफलता को देखते हुए इस बार त्योहारों के मौके पर आईआरसीटीसी ने एक नए क्षेत्र की यात्रा की घोषणा की है।
ये रहेंगे स्टोपेज
जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सभी सुख सुविधाओं से लैस होगी। माता वैष्णो देवी के दर्शनों के इच्छुक यात्री इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, सरहिंद व लुधियाना से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे।
नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का किराया
आईआरसीटीसी ने बताया है कि वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ की यह यात्रा 4 दिन व 5 रात्रि की होगी। पैकेज में प्रति व्यक्ति 17 हजार 830 रुपये किराया तय किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 11 समर्पित 3 टीयर एसी कोच होंगे। एक बार में इसकी क्षमता 600 यात्रियों की होगी।
यदि 2 लोगों का संयुक्त टिकट बनवाया जाता है तो प्रति व्यक्ति 14 हजार 990 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा यदि 5 से 11 वर्ष तक के बच्चे का टिकट बनवाया जाता है तो उसके लिए 12 हजार 990 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
26 सितम्बर से नवरात्रे शुरू
गौरतलब है कि इस बार नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि के दौरान ही माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है। इस दौरान ट्रेनों में कन्फर्म टिकटों की उपलब्धता हमेशा एक चुनौती की तरह होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा