India News CG (इंडिया न्यूज़),Naxal Encounter: दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन स्टार्ट हुआ। आपको बता दें कि इस ऑपरेशन में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के शव को पुलिस जवानों द्वारा कंधे में रखकर मुख्यालय लाया गया। सुरक्षाबलों को शुक्रवार को सूचना मिली की ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के लीडर से लेकर बड़े कैडर भी आये हुए है।
AK-47, SLR जैसे हथियार बरामद किए
आपको बता दें कि दंतेवाड़ा जिला, नारायणपुर जिले के अलावा अन्य टीमों की 1 संयुक्त टीम को नक्सलियों के गढ़ को भेदने के लिए भेजा था। सूचना के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। जवानों को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग भी की गई। दरअसल जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे भाग गए। जवानों ने यहां 31 नक्सलियों को मार गिराया, फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरु हुआ। जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ AK-47, SLR जैसे हथियार बरामद किए हैं। इसे अब तक सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन कहा गया है।
कंधें पर उठाकर पैदल मुख्यालय लौट रहे हैं
आपकी जानकारी के लिेए बता दें कि जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस जवानों ने सभी 31 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सभी जवान सही सलामत जंगलों से जाना शुरु कर दिया है।
बीच सड़क पर ढकी कार में Vidya Balan ने बदले अपने कपड़े, डायरेक्टर बोले- ‘हमारे पास शूटिंग रोकने…’