India News (इंडिया न्यूज़),NCP Crisis: भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्र ANI

 

ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh: अपराधी का कोई जाति.. धर्म और पार्टी नहीं होती .. अपराधी केवल अपराधी है : शिवराज सिंह चौहान