India News (इंडिया न्यूज)NDA CM Meeting:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार (25 मई, 2025) को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में तीन अहम राजनीतिक और रणनीतिक संदेश सामने आए। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना की तारीफ की गई। इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की राजनीतिक रणनीति के संकेत भी सामने आए।

प्रधानमंत्री और एनडीए शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं के पराक्रम को सलाम किया गया। इस पर लाया गया प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले की तारीफ करते हुए प्रस्ताव भी पारित किया गया।

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के साथ किया था गलत…! निशिकांत दुबे ने इंदिरा गांधी को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, अब क्या करेगी कांग्रेस?

दिल्ली और यूपी सरकार ने जारी की बुकलेट

बैठक के दौरान दिल्ली सरकार और यूपी सरकार ने अपने द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बुकलेट के रूप में साझा की। बुकलेट में दिल्ली सरकार ने पहले 100 दिनों के दौरान उठाए गए कदमों की जानकारी दी है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कही ये बात

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनंदन प्रस्ताव पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के लोगों में आत्मविश्वास की नई भावना पैदा की है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि हमसे टकराने वालों को धूल में मिला दिया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा

प्रस्ताव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की गई और कहा गया कि उन्होंने हमेशा सशस्त्र बलों का समर्थन किया है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकियों और उनके प्रायोजकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बैठक में तकरीबन 19 मुख्यमंत्री और कई डिप्टी सीएम मौजूद थे।

बैठक में ये बड़े नेता भी शामिल हुए

एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एमपी के सीएम मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो मौजूद रहे। इसके साथ ही 18 डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।

Diabetes को रातो-रात कंट्रोल करेगा इन बीजों का पानी, बस रोज सुबह खली पेट कर दीजिये पीना शुरू और देखिये कैसे लाता है लेवल में