India News (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: NDA पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि NDA थक गया है, NDA की हवा निकल गई है। उन्हें जो मिल रहा है उसे वे NDA में शामिल कर रहे हैं। भाजपा के लोगों को पता है कि वे सत्ता में नहीं आने वाले हैं। महंगाई, बेरोज़गारी चरम सीमा पर है, किसान, मज़दूर कोई खुश नहीं है। बता दें कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए बीजेपी का दूसरे पार्टियों को NDA में शामिल करने का सिलसिला जारी है।
NDA में शामिल हुए चिराग पासवान
NDA में शामिल हुए अजित पवार
महाराष्ट्र की राजनीति में तब हलचल मच गया जब एनसीपी में बगावत हुई और भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar)की पार्टी छोड़ दी। साथ ही अजित पवार एनसीपी के विरोधी दल बीजेपी में शामिल हो गए और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बन गए। उनके साथ महाराष्ट्र के कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।