India News (इंडिया न्यूज), NDLS RPF Lady Constable Viral: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 15 फरवरी को स्टेशन पर मची तबाही में करीब 18 लोगों की जान चली गई है। कई लोगों ने अपनों को इस कुचलकर मरते हुए देखा है और लगातार मीडिया के सामने अपना दर्द शेयर करते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ घायलों का इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने प्लैटफॉर्म्स पर तगड़ी सिक्योरिटी के इंतजाम कर दिए हैं। चारों तरफ RPF लगी हुई है और इसी सिक्योरिटी के बीच में एक कर्मठ मां जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद से सिक्योरिटी और तगड़ी कर दी गई है। हर प्लेटफॉर्म पर लगे RPF कर्मी यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल कर रहे हैं। इस बीच एक महिला सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है, ये आरपीएफ लेडी कॉन्स्टेबल डबल ड्यूटी करती दिखी। वो मां होने का फर्ज निभाते हुए रेलवे स्टेशन पर हालत को बिगड़ने से बचा रही है। लेडी कॉन्स्टेबल का नाम रीना बताया जा रहा है और उन्होंने अपने बारे में कुछ बताने या मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया है और इसे प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मां की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर हर किसी का हाथ सैल्यूट में उठ गया है। बता दें कि 15 फरवरी की रात खचाखच भरे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर अचानक एक अनाउंसमेंट हुई…जो कुंभ जाने वाली ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदल जाने से जुड़ी थी। इस अनाउंसमेंट के कान में पड़ते ही यात्री पैनिक हो गए और भाग कर सीढ़ियों तक पहुंचने की कोशिश करने लगे। इस चक्कर में भगदड़ मच गई और कई लोग की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।