India News (इंडिया न्यूज़), Tourists Stuck at Waterfalls, तेलंगाना: देश में बीते काफी दिनों से हो रही तेज बारिश और तूफाने की वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पर जमीन धसक रही है तो कहीं पर बाढ़ ने पूरी तरह से जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। तेलंगाना के मुत्याला धारा झरने के पास मूसलाधार बारिश की वजह से 80 पर्यटक फंस गए। NDRF की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
NDRF ने सभी को सुरक्षित निकाला बाहर
बता दें कि मुलुगु के पुलिस अधीक्षक गौश आलम ने जानकारी दी कि तेलंगाना के मुलुगू स्थित मुत्याला धारा झरने पर पर्यटकों की काफी रौनक देखने को मिलती है। इस झरने का लुत्फ लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं। कई पर्यटक बुधवार को भी यहां पहुंचे थे। मगर भारी बारिश की वजह से बुधवार को वह सभी 80 पर्यटक वहीं पर फंस गए। जिसके बाद पुलिस और NDRF ने उन सभी को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
रेस्क्यू के बाद सभी को खिलाया गया खाना
SP आलम ने आगे बताया, “पर्यटकों से हमने फोन पर बात की है। हमने उन्हें पानी की धारा से दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया था। पुलिस का कहना है कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। सिर्फ एक व्यक्ति को बिच्छू ने काटा था और उसे चिकित्सा सुविधा दी गई है। सभी को रेस्क्यू के बाद खाना दिया गया है।”
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
बता दें कि बीते दिन बुधवार को तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से तेलंगाना के महबुबाबाद जिले में आम जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। भारतीय मौसम विभाग ने तेलंगाना में 25 से 27 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Also Read: