India News (इंडिया न्यूज़), NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की इन्वेस्टीगेशन तेज हो गई है। पटना के बेऊर जेल में बंद 16 आरोपियों से दोबारा पूछताछ जारी है। बता दें कि मनीष प्रकाश,आशुतोष,मुकेश और चिंटू से रिमांड पर सीबीआई की पूछताछ जारी है। हजारीबाग से गिरफ्तार प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल और लोकल पत्रकार को भी सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड पर लिया गया। पेपर लीग का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया नेपाल में ली शरण ली।  सीबीआई की टीम उसके गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत थी।

  • नीट पेपर लीक मामला
  • CBI  की जांच तेज
  • 16 आरोपियों से पूछ ताछ

Delhi Rain: दिल्ली में 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल -IndiaNews

जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ

जानकारी के अनुसार जेल में बंद आरोपियों में परीक्षा माफिया सिकंदर, अमित आनंद, नीतीश कुमार, अभ्यर्थियों में आयुष राज, अनुराग यादव, अभिषेक और अभिभावक में अखिलेश, अवधेश और अन्य 13 लोगों से सख्त पूछताछ होगी इन 13 अभियुक्तों को पटना पुलिस ने 5-6 मई 2024 को अलग-अलग ठिकानों से धरदबोच था। पूछताछ के समय आरोपियों के वकील भी बेउर जेल में मौजूद रहेंगे।  वकील की मौजूदगी में ही पूछताछ होगी।  जेल में बंद 13 आरोपियों से पूछताछ के माध्यम से सीबीआई नीट मामले के असल सरगना के गर्दम पकड़ेगी।

जिले के 5 और लोगों से पूछताछ

अधिकारियों की मानें तो ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका की वजह से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आलम को NTS का पर्यवेक्षक और स्कूल का सेंटर कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया था। सीबीआई पेपर लीक के सिलसिले में जिले के 5 और लोगों से भी पूछताछ कर रही है प्रिंसिपल 5 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के आयोजित किए गए नीट परीक्षा के लिए हैदराबाद जिला का ऑब्जर्वर था।

पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब – IndiaNews