India News (इंडिया न्यूज़),NEET: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के पेपर लीक होने को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस, सपा, तृणमूल समेत विभिन्न विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच नीट पेपर लीक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों ने खुलासा किया है कि नीट का पेपर असल में कहां से लीक हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के हजारीबाग स्थित एक सेंटर से नीट का प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका है। आइए जानते हैं क्या है पूरा अपडेट।

कैसे पैदा हुआ शक?

सूत्रों के मुताबिक, पटना में बरामद जली हुई बुकलेट के नंबर के आधार पर यह बात सामने आई है कि झारखंड के हजारीबाग स्थित एक सेंटर से नीट का प्रश्नपत्र लीक हुआ हो सकता है। पुलिस ने जली हुई बुकलेट नंबर 6136488 बरामद की थी। एनटीए ने कल दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी है। यह जली हुई बुकलेट मिलने के बाद ईओयू ने एनटीए से मूल प्रश्नपत्र की मांग की थी लेकिन अभी तक एनटीए ने वास्तविक प्रश्नपत्र नहीं भेजा है।

पूरे दिन AC चलाने पर नहीं आएगा बिजली बिल! सरकार ने बताई ये खास ट्रिक-Indianews

नीट परीक्षा रद्द नहीं होगी- प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नीट परीक्षा फिलहाल रद्द नहीं होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में अनियमितताओं की जानकारी कल दोपहर मिली थी। सरकार एक उच्च स्तरीय समिति बनाने जा रही है, जो इस मामले में एनटीए को सुधारने का काम करेगी। हम शून्य त्रुटि परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता- प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम पारदर्शिता से समझौता नहीं करेंगे। छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है। इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। नीट परीक्षा को लेकर हम बिहार सरकार के लगातार संपर्क में हैं। पटना से भी हमें कुछ सूचनाएं मिल रही हैं। एनटीए हो या एनटीए में कोई बड़ा व्यक्ति, इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

India Forex Reserves: भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 2.92 अरब डॉलर घटकर अब 652.8 अरब डॉलर -IndiaNews