India News (इंडिया न्यूज़), Neeti Mohan Birthday: अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर सिंगर नीति मोहन आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं। नीति का जन्म आज के ही दिन यानी 18 नवंबर साल 1979 को हुआ था। नीति मोहन ने जितनी शोहरत अपनी फिल्मी लाइफ से कमाई है उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी हासिल की है। नीति मोहन का दिल जिस पर आया वो किसी वक्त में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  की एक दिग्गज अदाकारा के साथ रिलेशनशिप में रह चुका था। तो चलिए जानते हैं नीति मोहन के बर्थडे के मौके पर आज उनसे जुड़ी सारी बातें।

इस शख्स के साथ सात फेरे लिया नीति ने

बता दें कि, नीति मोहन का दिल निहार पांड्या पर आया और निहार भी नीति को दिल से प्यार करने लगे। दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक दूसरे को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया। वहीं निहार की लाइफ में नीति से पहले बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मानी जाने वाली दीपिका पादुकोण भी रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। इसी के चलते जब नीति ने निहार के साथ फलकनुमा पैलेस में सात फेरे लिए तो उनकी शादी काफी ज्यादा लाइमलाइट में रही थी।

नीति मोहन का कैसा रहा करियर

वहीं, नीति मोहन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजा चुकी हैं। बता दें कि,नीति ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year)’ में गाना ‘इश्क वाला लव’ अपने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan)’ के ‘जिया रे’ को अपनी आवाज दिया और इस सांग को गाने के बाद नीति ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई।

ये भी पढ़ें – Free Movies On OTT: इस प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए फ्री में देखें हॉलीवुड फिल्में, एक्शन और हॉरर का मिलेगा डबल डोज