India News (इंडिया न्यूज), Umer Ahmed Ilyasi On Terrorists : ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ उमर अहमद इलियासी ने आतंकवादियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इलियासी ने आतंकवाद के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा है, ‘देश में मरने वाले किसी आतंकवादी के अंतिम संस्कार के लिए नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।

आतंकवादियों को भारतीय धरती पर दफनाया भी नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि आतंकी संगठन अपने नाम से इस्लाम और मोहम्मद जैसे पवित्र शब्द हटा दें।’

डॉ इलियासी ने इस दौरान देश में चल रहे कई मुद्दों पर अपनी राह रखी है। इसमें लव जिहाद, इसके अलावा बलूचिस्तान पर भी बयान सामने आया है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून और वक्फ को लेकर सरकार का समर्थन किया है।

‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता’

इस्लाम को आतंकवाद का धर्म बताने वाले शंकराचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इलियासी ने कहा, “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवादी आतंकवादी होता है, शैतान होता है। शैतान के साथ शैतान जैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।”

इसके अलावा उन्होंने लव जिहाद के बारे में कहा, “समाज में होने वाली शादियां धन्य हैं। जिहाद जैसे शब्द अपवित्र हैं। ऐसी शादियों से बचना चाहिए जो शरारत फैलाती हों। नाम और पहचान छिपाकर ऐसी चीजें करने से बचना चाहिए। समाज में अच्छे लोग ज्यादा हैं और बुरे लोग कम।”

‘भारत सरकार जो नया कानून लाई है वो बेहतर है’

जनसंख्या नियंत्रण कानून और वक्फ पर बोलते हुए इलियासी ने कहा, ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून राष्ट्रीय मुद्दा है। राष्ट्रीय हित में जो किया जाता है, उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’ वक्फ कानून के बारे में डॉ. इलियासी ने कहा, ‘मामला विचाराधीन है, फिर भी भारत सरकार द्वारा लाया गया नया कानून किसी तरह से बेहतर है।’

इसके अलावा बलूचिस्तान पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय भारत की कूटनीति और नीति के साथ है। बलूचिस्तान की मांग लंबे समय से हो रही है। पाकिस्तान अन्याय कर रहा है, बलूचिस्तान की आजादी का समय आ गया है। आजादी सबका अधिकार है, बलूचिस्तान आजाद होना चाहिए।’

दर्जनों कैमरों के बीच कश्मीर के पुंछ पहुंचे Rahul Gandhi, स्क्रीन के सामने पीड़ित परिवारों को दिया सहारा, बच्चों को क्या बोले नेता प्रतिपक्ष?

CBI के हत्थे चढ़ा वांटेड अंगद सिंह चंडोक, US में बैठकर कर रहा था ऐसा कांड, जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन