India News (इंडिया न्यूज़), New Chief Minister of Karnataka, दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस पार्टी आज अंतिम निर्णय तक पहुंच सकती है। कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है। खड़गे अंतिम फैसला यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद तय करेंगे। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे हैं । वो पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे और कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर खास चर्चा भी कर सकते हैं । 

कौन होगा अगला सीएम ?

कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65, जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में अब इस बात को लेकर सियासत गर्म हो रही है कि आखिर कर्नाटक की बागडोर किसके हाथों में सौपी जाएगी। बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमारइन दो नामों की चर्चाएं तेज हैं। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाया है। ऐसे में कल सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री तय करने के लिए पार्टी में चल रही चर्चा के बीच आज नई दिल्ली पहुचे थे। डीके शिवकुमार का कल बर्थडे था इसी वजह से वो कल दिल्ली नहीं जा पाए थे। आज वो दिल्ली पहुचे हैं। इससे पहले नवनिर्वाचित विधायक और राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुचे हैं।

आवास पर लगे पोस्टर

बता दें दो दिन पहले  सिद्धरमैया और डी.के. शिवकुमार दोनों नेताओं के आवास के सामने उनके समर्थकों के द्वारा पोस्टर लगाया गया और दोनों ही नेताओं को उनके समर्थकों के द्वारा कर्नाटक का अगला सीएम माना जा रहा है। ऐसे में कर्नाटक की आम जनता के साथ – साथ अन्य लोग भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक के कुर्सी पर बैठाकर किसका राजतीलक करेगी। हलांकि इस बात का निर्णय भी जल्द ही होगा।

ये भी पढ़ें –  New Chief Minister of Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे Rahul Gandhi , जल्द सामने आ सकता है कर्नाटक के नए सीएम का नाम