इंडिया न्यूज:
New Corona Vaccine In India: देश में कोरोना महामारी के खिलाफ एक और टीका विकसित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस टीके को रेफ्रिजरेटर या कोल्ड स्टोरेज में रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये टीका गर्म मौसम को भी सहन कर लेगा। साथ ही डेल्टा और ओमिक्रॉन समेत कोरोना वायरस के अन्य वैरिएंट के खिलाफ मजबूत एंटीबॉडी पैदा करने में काफी असरदार होगा।
बेंगलुरु में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान और बायोटेक की स्टार्ट-अप कंपनी ‘मायनवैक्स’ की ओर से यह टीका तैयार किया जा रहा है। टीके में वायरल स्पाइक प्रोटीन के एक हिस्से का उपयोग किया गया है जिसे रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) कहा जाता है। बता दें कि यह बात चूहों पर की गई स्टडी से सामने आई है। (New Corona Vaccine In India)
Will Tolerate Even 100 Degree Celsius Temperature: स्टडी से पता चला है कि गर्मी को सहन करने वाले इस कोविड-19 टीके को चार सप्ताह के लिए 37 डिग्री सेल्सियस और 90 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जा सकता है। यह डेल्टा और ओमीक्रोन सहित कोरोना वायरस के अन्य वैरिएंट के खिलाफ मजबूत एंटीबॉडी पैदा करने में सक्षम है।
Effective Against Every Corona Variant Like Delta Omicron: वहीं आस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च आॅर्गनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के रिसर्चर्स की एक टीम ने कहा कि अधिकांश टीकों को प्रभावी रखने के लिए रेफ्रिजरेशन की जरूरत होती है। आॅक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन, जिसे भारत में कोविशील्ड के रूप में जाना जाता है, को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना होता है। जबकि फाइजर टीके के लिये शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे तक तापमान की जरूरत होती है।
New Corona Vaccine In India