इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
New Guidelines For Covid Vaccine: पिछले 2 वर्षों से कोरोना ने अपना कहर बरपाया है, लेकन देश में कोरोना के नए मामलों में अब लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में लगभग 31 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं जो सेंटर पर जाने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
Also Read : PM Modi US Visit कमला हैरिस से मिले मोदी, कमला का आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश
अभी तक 23% आबादी को दोनों डोज लग चुके (New Guidelines For Covid Vaccine)
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि लगातार 12वें हफ्ते वीकली पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। यह 3% से भी कम है। देश में रिकवरी रेट 97.8% हो गया है। कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन पर अच्छा काम हुआ जिसकी वजह से 18+ आबादी के 66% हिस्से को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। कुल मिलाकर 23% को दोनों डोज लग गए हैं। भूषण ने यह भी बताया कि एक्टिव केसों की संख्या घटी है। इस वक्त देश में तीन लाख एक्टिव केस हैं। इनमें 1 लाख से ज्यादा केरल और 40 हजार से ज्यादा महाराष्ट्र में है।
New Guidelines For Covid Vaccine