Terror Monitoring Group
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
घाटी में आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए देश के गृह मंत्रालाय ने नई रणनीति बनाई है। अब कश्मीर ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी संभावित आतंक की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मंत्रालय ने टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन कर दिया है। यह न सिर्फ कश्मीर में काम करेगा बल्कि पंजाब में भी पूरी सक्रियता से काम करेगा। नवगठित ग्रुप को सहयोग स्थानीय पुलिस भी करेगी। इस बात का ऐलान मंत्रालय कर चुका है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सीमा पार से ड्रोन के जरिए भारत की सीमा में कभी हथियारों का जखीरा तो कभी नशीले पदार्थों की खेप भेजी जाती रही है। जिस को सुरक्षा बलों ने सतर्कता बरतते हुए निष्फल कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत को अस्थिर करने व दहलाने की नित नई योजनाएं बना रहे हैं। दहशतगर्दों के इरादों पर पानी फेरने के लिए गृह मंत्रालय ने एक तरफ जहां एनआईए की तरह एसआईए गठित कर दी है।
इसी प्रकार अब आतंकियों के मंसूबों पर नकेल कसने के लिए नई सुरक्षा एजेंसी का गठन कर दिया है। जो अब स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल बिठाते हुए अपना काम करेगी। सूत्रों की मानें तो पाक की आईएसआई, खालिस्तान लिबरेशन के साथ मिलकर विदेश में बैठे आकाओं के साथ मिलकर देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है, जिसको विफल करने के लिए टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया है। जो एक तरफ जहां आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाएगा बल्कि देश में बैठे दुश्मनों को भी सलाखों के पीछे डालने का काम करेगा।
Read More :Diwali 2021 : दीपावली पर गुल्लक में विराजेंगी धनलक्ष्मी, कुम्हारों के चेहरे चहके
Connect With Us : Twitter Facebook