Twitter Navigation Upadte: एक बार फिर से एलन मस्क ने ट्विटर के लिए नया अपडेट लेकर आ रहे है। जब से मस्क ट्विटर के मालिक बने है तब से वो यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक अपडेट लेकर आ रहें है। इसी कड़ी में अब मस्क “ट्विटर नेविगेशन” का अपडेट लेकर आ रहे है।
एलन मस्क ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा की “नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें।”
ट्विटर के इस नए नेविगेशन फीचर की मदद से यूजर्स रिकॉमेंडेड, फॉलो ट्वीट और अन्य टॉपिक के कंटेंट को आसानी से देख सकेंगे। एलन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि Twitter के AI में कई सारे बदलाव किए जा रहे हैं जिसके बाद रिकॉमेंडेड, फॉलो ट्वीट और अन्य कंटेंट को देखना मजेदार होगा।