Ayodhya Ram Mandir Construction: यूपी की नई पहचान यानी अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज से आगे बढ़ रहा है। बता दें 2.77 एकड़ के मंदिर क्षेत्र में ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदिर में सरिया का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जा रहा है. तांबे की पत्तियों से पत्थरों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. मंदिर की तस्वीर अब खुलकर सामने आ गई है. मंदिर निर्माण की प्रगति वीडियो जारी किया गया है जिसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि मंदिर को पूरी तरह से तैयार होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है।
जारी किया वीडियो
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिती को दिखाने की कोशीश की गई है। बता दें ये वीडियों श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में निर्माणाधीन स्तंभों के नक्काशी को दर्शाया गया है। गौरतलब है रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है युद्ध स्तर पर। बता दें समय-समय पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की प्रगति वीडियो जारी करता करता रहता है। बता दें इस वीडियो को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति के स्लोगन के साथ जारी किया गया है।
दिव्य और भव्य बन रहा राम मंदिर
- मंदिर का प्रमुख प्रवेश द्वार ‘सिंह द्वार’ होगा.
- 2.77 एकड़ का मंदिर क्षेत्र में ग्रेनाइड पत्थरों का हो रहा इस्तेमाल.
- राम मंदिर में 392 स्तम्भ होंगे.
- कुल 12 द्वार का निर्माण होगा.
- गर्भगृह में 160 पिलर होंगे, पहली मंजिल पर 132 पिलर होंगे.
- मंदिर में सागौन की लकड़ी के द्वार होंगे.
- मंदिर पर भूकंप का असर नहीं होगा.
- मंदिर में सरिया का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं हो रहा, तांबे की पत्तियों से पत्थरों को जोड़ने का हो रहा कार्य.
- मंदिर के परकोटे में 5 मंदिरों का निर्माण होगा, पंचदेव मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
- सूर्य देव मंदिर, विष्णु देवता मंदिर बनाया जा रहा है.
- प्रथम तल पर सबसे आगे प्रवेश द्वार पर सिंह द्वार का निर्माण,उसके आगे नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ मंडप का निर्माण होगा.