India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor New Video: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसको लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं। इससे पहले सेना ने वीडियो और फोटो जारी कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी थी। अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी कर बताया है कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की 72 चौकियों को नष्ट कर दिया।

मंगलवार 27 मई को जारी ऑपरेशन सिंदूर के नए वीडियो में बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र में अंदर तक आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों को दिखाया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं, वहीं आतंकी ठिकानों को भी नष्ट होते दिखाया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी चौकियों को भी नष्ट होते दिखाया गया है।

‘लश्कर के लॉन्च पैड नष्ट’

बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ ने लोनी, मस्तपुर और छब्बारा समेत अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए। उन्होंने कहा, “9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया। जवाब में हमने लश्कर-ए-तैयबा के लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया।”

उन्होंने कहा, “हमने कई दुश्मन चौकियों, टावरों और बंकरों को नष्ट करके जवाब दिया। करीब 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया। बीएसएफ को संपत्ति या बुनियादी ढांचे का कोई नुकसान नहीं हुआ।”

देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हरियाणा के ऊर्जा विभाग का अहम योगदान रहना चाहिए, मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

‘पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता’

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने पहले भी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 40 से 50 संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने सियालकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों की एक बड़ी घुसपैठ को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।

अगर आपकी भी बॉडी में नजर आएं ये 7 लक्षण तुरंत जाइएगा समझ, अपनी ही इम्यूनिटी थायराइड को करने लगी है बेकार, शरीर का नक्शा बिगाड़ कर रख..?