India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor Video : भारतीय सेना की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए गए वीडियो में सेना के जवान आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं।

इंडियन आर्मी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- ‘प्लानिंग की, ट्रेनिंग की और एक्शन लिया। न्याय हुआ। सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा।

गुस्सा नहीं लावा था, पाकिस्तान के लिए सबक था

शेयर किए गए वीडियो में सेना की तरफ कहा गया है कि, ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई. गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात- अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि उसकी पीढ़ियां याद रखेंगी।

ये बदले की भावना नहीं, ये न्याय था। 9 मई को रात के करीब 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने सीजफायर का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा।

ऑपरेशन सिंदूर से तबाह हुई पाकिस्तानी सेना

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसमें पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उसके पूरी तरह तबाह कर दिया गया। इस हमले में 100 आतंकी मारे गए। इसके बाद बौखलाई पाक आर्मी ने भारत के शहरों पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिय।

लगातार हो रहे हमलों के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सीजफायर की अपील की। ​​इसके बाद 10 मई की शाम को सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर हुए। हालांकि, तब तक भारतीय सेना पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा चुकी थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पूरी तरह तबाह कर दिए। इसमें 40 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए।

Operation Sindoor पर कांग्रेस के शहजादे ने परोसा झूठ, विदेश मंत्रालय और DGMO ने ऐसा लताड़ा, लटक गया कांग्रेसियों का मुंह

मैं नरक जाना पसंद करूंगा,लेकिन…Pak को लेकर ये क्या बोल गए जावेद अख्तर, वजह भी बताया