India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics : महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में भारी बहुमत से सरकार बनाई है। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री का पद देवेंद्र फडणवीस को दिया गया, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया। हालांकि, सीएम पद को लेकर फडणवीस और शिंदे के बीच काफी खींचतान हुई। लेकिन इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति बना ली।

लेकिन अब महाराष्ट्र में जो कुछ देखने को मिला है, उसे देखकर लगता है कि महायुति गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। दरअसल, राज्य के दौरे पर आए बीजेपी के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे ने एक नहीं बल्कि तीन बैठकें की हैं।

पहले रविवार को, फिर शुक्रवार और शनिवार को बैठक हुई

खबरों की मानें तो शिंदे ने इन बैठकों में अमित शाह के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। शिंदे ने महायुति के दो अन्य सहयोगी दलों के नेताओं पर उनकी पार्टी को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। इस बैठक में शिंदे ने यह बात भी सामने रखी कि पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों में गठबंधन की जीत में उनकी अहम भूमिका थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को अमित शाह से मुलाकात में शिंदे ने बड़ी शिकायत की।

उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता को बताया कि कैसे महायुति के दो अन्य सहयोगी दलों के नेता उनकी पार्टी की अनदेखी कर रहे हैं। शिंदे ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत में अपनी पार्टी की अहम भूमिका से भी उन्हें अवगत कराया है।

शिंदे ने अमित शाह से किसकी शिकायत की?

रिपोर्ट्स की मानें तो अमित शाह से कई बैठकों में शिंदे ने कथित तौर पर अपने, फडणवीस और अजित पवार के बीच बढ़ती दरार को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि शिवसेना रायगढ़ और नासिक के पालकमंत्री पद पर फैसले में देरी, पार्टी द्वारा संभाले जाने वाले विभागों से जुड़े फैसलों और नीतियों में मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप और फंड जारी करने में दिक्कतों से परेशान है।

शिंदे और शाह के बीच हुई मुलाकातें कितनी अहम थीं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी वजह से गृह मंत्री का मुंबई से प्रस्थान भी टल गया।

बंद कमरे में हुई बैठख

अमित शाह के महाराष्ट्र पहुंचने के तुरंत बाद शुक्रवार को भी उनके साथ बंद कमरे में बैठक हुई थी। इसके अलावा शनिवार को गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ भी बैठक की थी। इन दो बैठकों के बाद रविवार को भी शिंदे ने शाह से मुलाकात की और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

ममता राज में धूं-धूं कर जल रहा बंगाल, अब यहां पुलिस से भिड़े आईएसएफ के उन्मादी, बवाल के बाद अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां!

पश्चिम बंगाल में हिंदुंओ का त्राहिमाम! मार-काट और आगजनी के बीच इन जगहों पर फिर से इंटरनेट बंद, BSF की तैनाती