इंडिया न्यूज़ : दुनिया का सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) अब बड़े बदलाव करने जा रहा है, नेटफ्लिक्स का ये बदलाव यूजर्स को चौंका देगा,क्योंकि ये बदलाव कुछ यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं तो कुछ उनके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. अगर आप एक इन्डायरेक्ट नेटफ्लिक्स यूज करते है यानी अपने परिवार में किसी इंसान या दोस्त के अकाउंट पर नेटफ्लिक्स देखते हैं तो ये खबर आपके लिए है.नेटफ्लिक्स के किसी शो या फिल्म को देखने के लिए, अगर हमारे पास अकाउंट नहीं भी होता है तो हम अपने दोस्तों या किसी जानने वाले के अकाउंट का पासवर्ड लेकर, उनके अकाउंट से शो को देख लेते हैं।
नए फीचर में पासवर्ड शेयरिंग होगा पेड
नेटफ्लिक्स के नए फीचर में पासवर्ड शेयरिंग अब पेड फीचर हो जाएगा यानी अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड किसी और को शेयर करते हैं तो उसके लिए अब एक्स्ट्रा पे करने पड़ेंगे।ऎसी बातें सामने आयी कि पासवर्ड शेयरिंग नेटफिलिक्स के लिए एक बड़ी समस्या है। इस समस्या का असर उनके रेवन्यू पर भी पड़ रहा है। इस वजह से नेटफिलिक्स इसे रोकने की कोशिश कर रहा है।
पासवर्ड शेयरिंग की वजह से नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन काउंट में गिरावट
नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन काउंट में गिरावट के पीछे पासवर्ड शेयरिंग को भी एक मुख्य कारण बताया है।हांलाकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसकी कीमत कितनी होगी, लेकिन रिपोर्ट्स और सूत्रों के हिसाब से पासवर्ड शेयरिंग की कीमत $3-$4 यानि (लगभग 250-330 रुपये के बीच) के बीच हो सकती है. ये फीचर कब आएगा अब तक इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है. 2023 से इस नए नियम को जारी कर दिया जाएगा।