India News (इंडिया न्यूज़), NIA attack on Khalistan terror nexus: कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में बिगड़ते संबंधों के बीच नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने खालिस्तान और गैंगस्टर्स नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान के कई जिलों में छापेमारी की गई।

  • देशभर में खालिस्तान समर्थकों पर NIA की छापेमारी
  • ड्रग्स डीलर्स-आतंकियों के बीच सांठगांठ पर बड़ा प्रहार
  • हवाला के जरिए ड्रग्स, हथियारों की फंडिंग के इनपुट पर कार्रवाई

भारत के कुछ गैंगस्टर्स के कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में आने का इनपुट मिलने के बाद एनआईए खालिस्तान समर्थक संदिग्धों की तलाश में जुटी है। बताया ये भी जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकियों ने भारत में बैठे गैंगस्टर्स को हथियार भी मुहैया कराए। यही नहीं, कनाडा समेत दूसरे देशों में रह रहे खालिस्तान समर्थक भारत में गैंगस्टर्स कनेक्शन का इस्तेमाल कर हवाला के जरिए ड्रग्स और हथियारों की फंडिंग भी कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और लखीमपुर में छापेमारी में एनआईए को टेरर फंडिंग से जुड़ी कुछ चीजें मिलने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि मोदी सरकार में देश में आतंकवादी गतिविधियां नहीं चल पाने से बौखलाया पाकिस्तान अब खालिस्तानी आतंकियों को मोहरा बना रहा है।

खालिस्तानी समर्थकों के जरिए पाकिस्तान, भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटा है। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बरार कनाडा में ही रह रहा है और वो लॉरेंस गैंग का सदस्य है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल जब पुलिस से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहा था तब उत्तराखंड होते हुए यूपी के पीलीभीत में भी उसके ठहरने की चर्चा रही थी। यहीं से सेवादार जोगा सिंह उसे कार से पंजाब ले गया था। इसलिए एनआईए ने पीलीभीत समेत यूपी के कई जिलों में छापेमारी की।

तीन दिन पहले ही एनआईए ने पंजाब में खालिस्तानी समर्थक लखविंदर सिंह लांडा और उसके साथियों के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। लखविंदर सिंह लांडा बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और अभी कनाडा में ही छिपा बैठा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसी देश में खालिस्तान समर्थकों की कमर तोड़ने में लगी है ताकि विदेशी जमीन से भारत विरोधी गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।

इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम प्रोग्राम आंकड़े हमारे, फैसला आपके के लिए खालिस्तानी टेरर नेक्सस तोड़ने के लिए एनआईए की छापेमारी को लेकर सर्वे कराया। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। आंकड़े हमारे, फैसला आपका में हम ज्वलंत मुद्दों पर आंकड़ों के जरिए पूरे तथ्य को आपके सामने रखते हैं। जनता से पूछे सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।

  • सवाल- क्या खालिस्तान को कनाडा पाकिस्तान-चीन जैसे मुल्कों से टेरर फ़ंडिग की जा रही है ?
  • जवाब-

  • सवाल- क्या खालिस्तानी आतंकी गुट गैंगस्टर के ज़रिए हिन्दुस्तान में नया नेटवर्क तैयार कर रहे हैं ?
  • जवाब-

  • सवाल- NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ी छापेमारी की है, यै एकशन आप केयों जरुरी मानते हैं?
  • जवाब-

  • सवाल- क्या NIA और भारतीय एजैंसियों के एक्शन से कनाडा़ की इंटरनेशनल मंचों पर पोल खुलनी तय है ?
  • जवाब-

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल (email- rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए।

यह भी पढ़े-