India News ( इंडिया न्यूज़ ) Nigeria Helicopter Crash News : नाइजीरिया से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें वायुसेना का एक MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, वहीं इस हादसे में नाइजीरियाई सुरक्षा बल के 26 लोगों की मौत गई है। साथ ही 8 लोगों के घायल होने की खबर भी है। वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, MI-171 हेलिकॉप्टर ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ में घायलों को रेस्क्यू कराने में लगा था। ये बाद में क्रैश हो गया। दो मिलिट्री अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस क्रैश में 3 अधिकारियों समेत 23 सैनिकों और 3 JTF (जॉइंट टास्क फोर्स) के कर्मियों की मौत हो चुकी है।

26 सैनिकों की मौत,8 घायल

बता दें कि विमान हादसे में 3 अधिकारियों सहित 23 सैनिकों और 3 JTF (जॉइंट टास्क फोर्स) के कर्मचारियों की मौत हुई है। हादसे के दौरान आठ लोग हुए घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ये भी पढ़े- Memorial day: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को यूके में मनाया गया स्मृति दिवस, भारतीय राजदूत विक्रम डोराईस्वामी भी हुए शामिल