India News (इंडिया न्यूज़) Nijjar Killing: इसी साल कनाडा के एक गुरुद्वारे की पार्किंग ने 18 जून को हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ था। । खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, ISI ने भाड़े के क्रिमनल्स से निज्जर की हत्या करवाई थी। वहीं इस हत्या के पीछे पाकिस्तान की मंशा भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को खराब करना था।
सूत्रों के मुताबिक़ ISI निज्जर पर दबाव बना रही थी कि पिछले 2 सालों में कनाडा में जो गैंगस्टर आए हैं, वह उनको पूरी तरीके से सहयोग करे, जबकि निज्जर का झुकाव खालिस्तान के पुराने नेताओं के प्रति था। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक़ ISI को जब लगा कि निज्जर बात नहीं मान रहा है, तो यह डबल क्रॉस साजिश रची गई। निज्जर की हत्या के बाद ISI अब उसके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहा है। ISI कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तान आतंकी समर्थकों का बड़ा जलसा निकालने की भी तैयारी कर रहा है।
भारत और कनाडा के रिस्ते हुए खराब
बीते कुछ दिन पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी देश की संसद में निज्जर की हत्या के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ होने के दावा किया था। पीएम ट्रूडों के आरोपों पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है। ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिस्तों में काफी कड़वाहट आई है। दोनों देश ने एक दूसरे के डिप्लोमेट को अपने देश से जाने के लिए कहा है। वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिस्तों पर भी असर पहुंचा है।
यह भी पढ़ेंः-
- Global Investors Summit: पूरे देश की 22 प्रतिशत फार्मा कंपनी उतराखंड में, राज्य में कौन सी नए शहर बनाएंगें धामी?
- BYD YangWang U8: पानी में तैरती है ये SUV, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग