India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Suicide Case:बेंगलुरु इंजीनियर के आत्महत्या के बाद हर तरफ इसी की चर्ची हो रही है। मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पुलिस ने बुधवार को कहा कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के संबंध में उसे अभी तक बेंगलुरु पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर सुभाष का 24 पन्नों का कथित ‘सुसाइड नोट’ और 80 मिनट से अधिक का एक वीडियो मिला है, जिसमें उन्होंने वैवाहिक मुद्दों, उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों और उनकी पत्नी, रिश्तेदारों और उत्तर प्रदेश की न्यायिक प्रणाली द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण वर्षों से ‘मानसिक यातना’ का विस्तार से वर्णन किया है।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष की मौत के बाद उनकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया जौनपुर की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने सबसे पहले 2022 में अतुल, उनके भाई और माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “बेंगलुरु पुलिस ने अभी तक इस मामले में हमसे संपर्क नहीं किया है।” जौनपुर पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल 2022 को निकिता ने स्थानीय थाने में सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और तत्कालीन महिला उपनिरीक्षक प्रियंका ने मामले की जांच कर 30 अगस्त 2022 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।
इस बीच बुधवार को जब मीडियाकर्मी खोया मंडी स्थित निकिता के घर पहुंचे तो निकिता के भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से साफ इनकार कर दिया। निकिता की मां और भाई ने कहा- कैमरा बंद कर दो, हर आरोप का जवाब मिलेगा घर की दूसरी मंजिल से मां-बेटे ने मीडिया से कैमरे बंद करने को कहा। निकिता के भाई अनुराग ने भी कहा कि “हमें जो भी कहना है, सबके सामने कहेंगे और अपने वकील के सामने बात करेंगे। जो भी आरोप लगेंगे, समय आने पर उनका जवाब दिया जाएगा।”
अनुराग ने कहा, “जो भी जानना है, कोर्ट से जाकर पता करो।” निकिता के रिश्तेदार सुरेंद्र सिंघानिया ने बताया कि निकिता और अतुल की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी और शादी के बाद दोनों बेंगलुरु में रहकर काम करते थे, उनका एक बेटा भी है। सुरेंद्र ने बताया कि पिछले दो साल से निकिता अतुल से तलाक लेना चाहती थी और इसलिए उसने अपने पैतृक जिले जौनपुर की अदालत में तीन-चार मुकदमे भी दायर किए थे। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल निकिता अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती है और वहीं काम करती है। सुरेंद्र ने बताया कि दोनों के बीच विवाद के चलते निकिता गुजारा भत्ता चाहती थी और अतुल इसे देने के पक्ष में नहीं था जबकि जौनपुर की अदालत में लगातार मुकदमे की तारीखें दी जा रही थीं।
क्या कहा निकिता के वकील ने?
पीटीआई के मुताबिक, अतुल के खिलाफ निकिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता दिनेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि निकिता ने अतुल के खिलाफ कई मुकदमे दायर किए हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण मामला फैमिली कोर्ट में लंबित है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में निकिता ने अपने और बच्चे के भरण-पोषण के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का निर्देश देने से इनकार कर दिया, हालांकि बच्चे के भरण-पोषण के लिए हर महीने 40 हजार रुपये देने का आदेश दिया। मिश्रा ने यह भी कहा कि जुलाई महीने से उनकी अतुल से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने कहा, “ऐसा कभी नहीं लगा कि अतुल डिप्रेशन में है या मानसिक तनाव का शिकार है।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार निकिता ने 24 अप्रैल 2022 को जौनपुर में अपने पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपने पति, सास, ससुर और देवर पर आरोप लगाया था। जौनपुर के कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), 323 (हमला), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। वकील ने आगे कहा कि निकिता ने 26 अप्रैल, 2019 को वाराणसी जिले में अतुल से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी, लेकिन अतुल और उसका परिवार दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करता था।
निकिता ने दावा किया था, “मेरा पति शराब पीकर मुझे मारता था। वह मुझे धमकाकर मेरे खाते से मेरा पूरा वेतन अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था।” निकिता ने दावा किया था कि बाद में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान उसके (निकिता के) पिता अचानक बीमार पड़ गए और 17 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। मामले में आगे की जांच की जा रही है, देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं।
अतुल सुभाष की वो 12 आखिरी इच्छाएं जो रह गई अधूरी, जानकर कांप जाएगी रूह!