India News(इंडिया न्यूज), Mumbai Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ की घटना में कम से कम 9 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह घटना सुबह 5.56 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस के रवाना होने से पहले हुई। घायलों को भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि दिवाली से पहले त्योहारी भीड़ के कारण भगदड़ मची। जानकारी के अनुसार सात लोगों की हालत स्थिर है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों की हुई पहचान

घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है। बांद्रा से गोरखपुर जा रही ट्रेन नंबर 22921 प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची, जहां यात्रियों की भारी भीड़ सवार होने के लिए उत्सुक थी। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में प्लेटफॉर्म के फर्श पर खून दिखाई दे रहा है, रेलवे पुलिस और अन्य यात्री घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

25 साल बाद बनने जा रहा है ये महासंयोग, सूर्य पुत्र शनिदेव करने जा रहे हैं इन 5 राशियों में बड़ा बदलाव, आज आपके हाथ लग सकता है बड़ा तोहफा!

लोगों को बचते नजर आए रेलवे अधिकारी

एक वीडियो में रेलवे अधिकारी घायल यात्री को कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य क्लिप में प्लेटफॉर्म के फर्श पर दो व्यक्ति लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके कपड़े खून से सने हुए हैं। पास में ही एक व्यक्ति बेंच पर बैठा है, उसकी शर्ट फटी हुई है।

रावण ने मौत से पहले अपने सर्वनाशी के भाई को ही दे डाले थे 5 मूल मंत्र, अगर आपने भी अपना लिए ये उपदेश, तो सफलता खुद दौड़ी चली आएगी आपके पास!