Nirmala Sitharaman on Muslims: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारत के खिलाफ ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणा’ पर हमला बोला है। वित्त मंत्री ने वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं।

वित्त मंत्री सीतारमण ने पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत में हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।

सीतारमण ने पश्चिमी मीडिया को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया में कहा जाता है कि भारत में शासन के समर्थन से मुस्लिमों के जीवन को  मुश्किल बनाया जाता है, लेकिन ये सब निराधार है। सीतारमण ने कहा कि अगर ऐसा होता तो भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी कैसे होती।

भारत में मुसलमान कर रहा हर तरह का व्यापार

वहीं, पीआईआईई के अध्यक्ष एडम एस पोसेन ने पश्चिमी मीडिया में भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों से हिंसा के बारे में रिपोर्टिंग होने के बारे में वित्त मंत्री से पूछा। इसपर सीतारमण ने कहा कि 1947 में आजादी के बाद से पाक के विपरीत भारत में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत में मुसलमान अपना हर तरह का व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, फेलोशिप दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के CM को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला- ‘मैं एकनाथ शिंदे को उड़ा दूंगा’