India News (इंडिया न्यूज)Nishikant dubey comment on owaisi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पाकिस्तान के खिलाफ रुख की हर तरफ तारीफ हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी हमला हुआ था। संघर्ष विराम के बाद जब भारत सरकार ने विदेश में अपना पक्ष रखने के लिए सांसदों का चयन किया तो उसमें असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल था। ओवैसी के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत का पक्ष रखने गया था। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के साथ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी गए थे। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निशिकांत दुबे असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बयान दे रहे हैं, जिसमें वो कह रहे हैं कि जब देश की बात आई है तो हम दोनों साथ हैं।

अगर Diabetes के पेशेंट इस तरह से और इस टाइम खाएं करेला…शरीर में कभी नहीं बढ़ सकता शुगर, न पड़ेगी इंसुलीन की जरुरत!

निशिकांत दुबे ने ओवैसी के बारे में क्या कहा Nishikant dubey comment on owaisi

सोशल मीडिया पर निशिकांत दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में निशिकांत कह रहे हैं, “वैसे तो संसद में सबसे ज्यादा दो लोग लड़ते नजर आते हैं, ओवैसी साहब और मैं, लेकिन जब देश संकट की स्थिति में हो, और खतरा बाहर से हो, तो अपनी विचारधारा को किनारे रखकर देश के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।”

निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं और असदुद्दीन ओवैसी विदेश आने से पहले ही भारत में अपनी विचारधारा छोड़ कर चले गए थे। और भारत का पक्ष रखने के लिए हम और असदुद्दीन ओवैसी साथ-साथ चल रहे हैं। इस दौरान निशिकांत दुबे ने विचारधारा को किनारे करने की वजह भी बताई। दुबे ने कहा कि जब विनाश की स्थिति हो, तो अपनी विचारधारा को छोड़कर बड़े संकल्प के लिए एकजुट हो जाना चाहिए, इसीलिए मैं और असदुद्दीन ओवैसी साथ-साथ चल रहे हैं।

ओवैसी ने भारत का पक्ष मजबूती से रखा

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से आ रहे बयानों के खिलाफ सबसे मुखर होकर बोलने वाले भारतीय नेताओं में असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। असदुद्दीन ओवैसी ने कई मंचों पर पाकिस्तान के झूठ और उसके नेताओं की हरकतों को उजागर किया और आतंकवाद के खिलाफ अपना और भारत का पक्ष मजबूती से रखा।

‘जिस भाषा को समझोगे,उसी में समझाने का प्रयास होगा…’मुस्लिम कट्टरपंथियों को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का कड़ा संदेश