India News (इंडिया न्यूज)Nishikant Dubey on Operation Sindoor: विपक्षी दल और खासकर कांग्रेस मोदी सरकार से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार (3 जून 2025) को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर लेटर बम गिराया है। उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार के दौरान किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भाजपा सांसद ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करके 3 पेज का पत्र शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री द्वारा ब्रिटिश संसद में दिया गया बयान है। इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा 1984 में किया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार ब्रिटिश सरकार की मदद से किया गया था।
धीमी पारी खेलकर IPL फाइनल में इतिहास बना गये Virat Kohli, ‘गब्बर’ को छोड़ा पीछे, जानिए क्या वो अनोखा कारनामा?
‘पहला विशेष सत्र ऑपरेशन ब्लू स्टार पर होना चाहिए’
उन्होंने लिखा कि दूसरे देशों के सैनिक हमारे देश के नागरिकों के साथ और खासकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मौजूद थे, इसके बावजूद विपक्ष ने कभी संसद के विशेष सत्र की मांग नहीं की। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों को देश की कोई चिंता नहीं है? पहला विशेष सत्र ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ही होना चाहिए?
कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर बोला जमकर हमला
बता दें, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच संघर्ष विराम के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है और संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए दावे की जवाबदेही की मांग कर रही है। हाल ही में सिंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान द्वारा दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्ष के साथ पारदर्शिता रखनी चाहिए थी।