India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है। जहाँ एक तरफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो वहीँ दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। लोग इतने आक्रोशित हैं कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने सबको डरा दिया है। इस हमले में लगभग 28 मासूमों की जाने चली गईं।इस हमले के बाद से ही भारत के लोगों में एक अलग ही आक्रोश देखने को मिल रहा है।

  • लोगों को कलमा सीखा रहे सांसद
  • संविधान बदलने की बात भी कही

‘ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत…’CM Yogi ने दे दिया बड़ा सकेंत, पाकिस्तान के उड़े होश

लोगों को कलमा सीखा रहे सांसद

इसी बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस हमले के बाद आक्रोश में आकर निशिकांत दुबे ने अपने X अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे लिखा है, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूँ,पता नहीं कब जरुरत पड़े।

संविधान बदलने की बात भी कही

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल यानी मंगलवार 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों में आक्रोश है। आतंकियों द्वारा किए गए इस जघन्य अपराध के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 से 29 को हटाने का समय आ गया है। दुबे ने इस आतंकी हमले को धार्मिक आधार पर हत्या बताया। उन्होंने वोट बैंक और धर्मनिरपेक्षता पर राजनीति करने वालों को कटघरे में खड़ा किया।

सचिन की दीवानी सीमा को भी लौटना पड़ेगा पकिस्तान! बिछड़ जाएंगे ‘तोता-मैना’, क्या हो जाएगा इनकी भी Love Story का अंतिम संस्कार?