India News (इंडिया न्यूज)Niti Aayog Governing Council: पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दरम्यान उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य को पूरा कर पाना असंभव नहीं है।
विराट कोहली ने अचानक नहीं लिया संन्यास! BCCI ने बताई अंदर की बात, इसी दिन कर लिया था टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला
‘विकास की गति को बढ़ाना होगा’
आगे पीएम ने कहा कि विकास की रफ़्तार को बढ़ाने की आवश्यकता है। नीति आयोग की ओर से एक्स यानि (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा कि पीएम ने कहा हमें विकास की गति को तेज करना होगा।
उन्होंने कहा, अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। बता दें, गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047’ है।
गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, विकसित भात हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है।
मालूम हो, नीति आयोग की सर्वोच्च संस्था परिषद में सभी राज्यों के सीएम, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। पीएम मोदी खुद नीति आयोग के अध्यक्ष हैं।