India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने महाराष्ट्र के नागपुर में वीर सावरकर की एक बुक लॉन्चिंग के दौरान स्कूली बच्चों के किताबों से उनका नाम हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया।

उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉ हेडगेवार और स्वतंत्र वीर सावरकर पर अध्यायों को स्कूल के पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं है।

 

वहीं इससे पहले उन्होंने बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार उन्हें कांग्रेस के किसी नेता ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वो कांग्रेस में शामिल होने के बजाए कुएं में कूदना पसंद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन नौ सालों में कांग्रेस के 60 सालों की तुलना में दोगुना ज्यादा काम किया हैं।