India news(इंडिया न्यूज़),Gopal Mandal statement: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के द्वारा बनाए गए गठबंधन I.N.D.I,A की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राहुल गांधी का हाथ मजबुत करने की बात कही थी। लालू यादव के उस बयान पर नीतीश कुमार के पार्टी के विधायक ने हमला बोला है और कहा है कि, लालू प्रसाद यादव अब सठिआ गए है. इसलिए राहुल गांधी को पीएम बना रहै है, राहुल गांधी में पीएम बनने का कोई गुन नहीं है। बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने ये सभी बाते राजद अध्यक्ष पर बोला है। मंडल ने आगे कहा कि किसी के कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता है।
बुढ़ा होने से दिमाग सठिया गया है
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि लालू यादव हमारे पुराने नेता है। पिछड़ों के मसीहा हैं। हम लोगों ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है, किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. थोड़ा उनका दिमाग सठिया गया है। गोपाल मंडल ने आगे कहा कि राहुल गांधी के कुल-खानदान से लोग लागातार पीएम बनते आए है। अब लालू यादव के कहने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। समाचार ऐजेंसी एएनआई ने जेडीयू विधायक के इस बयान का वीडियो जारी किया है। वीडियों में गोपाल मंडल ने इशारों-इशारों में लालू यादव को राजनीति से दूर रहने की सलाह तक दे डाली। मंडल ने कहा बुढ़ापे में आदमी का दिमाग लजर-पचर हो जाता है।
सीएम नीतीश को बताया पीएम का फेस
जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताया और कहा, पूरे देश के राजनीतिक दलों को नीतीश कुमार ने संगठित किया है। उन्होंने मेहनत किया है और भाजता के खिलाफ एकजूट किया। नीतीश कुमार को देश के सभी नेता मानते है। गोपाल मंडल ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी को देश की जनता प्रधानमंत्री नहीं मानती है। बता दें कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव का मटन बनाने वाली एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसपर मंडल ने तंज सकते हुए कहा कि लोग आजकल राजस्थानी मटन बना रहे है तो बिहारी मटन क्या है।
यह भी पढ़े