India News(इंडिया न्यूज), Noida: निजी स्कूलों की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एलीवेटर रोड पर कई किलोमीटर लंबा भीषण जाम ,गनीमत यह रही कि बस खाली थी। बस चालक ने कूदकर कर बचाई अपनी जान बस में नहीं थे स्कूली बच्चे, सभीकी जान सुरक्षित है। बड़ा हादसा होने से टला लंबे भीषण जाम में एलिवेटेड रोड में वाहन फंसे थे। सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी एक निजी स्कूलों की बस तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी। नोएडा एलीवेटिड रोड से सेक्टर 61 से सेक्टर 18 तक कई किलो मीटर लंबा भीषण जाम लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।