India News (इंडिया न्यूज), Noida: नोएडा में एक झुग्गी झोपड़ी में भीषण आग लग गई। इसकी वजह से आस पास मचा हड़कंप मच गया। हालात को देखते हुए आस पास की झुगियो को खाली करना पड़ा। वहीं इस हादसे में आग में झुलसने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि घटना के वक्त सभी लोग घर में सोए थे। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर पाया काबू आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं। सेक्टर फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के झुग्गी झोपड़ी में हुई घटना।