India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को नोएडा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आरोपी योगी आदित्यनाथ की बलि देने की बात कह रहा है। उसने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणियां भी कीं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आरोपी की पहचान शेख अताउल पुत्र उस्मान गनी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। 

दिल्ली में रहता था शेख

शेख ने कबूल किया है कि, उसका परिवार बांग्लादेश से सीमा पार कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आकर बस गया था। बाद में वह दिल्ली के शाहीन बाग में आकर रहने लगा। करीब 40 वर्षीय शेख अताउल के कब्जे से .315 बोर की एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक चाकू और आपत्तिजनक दस्तावेज (फोटो), मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। शेख अताउल को गिरफ्तार करने के बाद नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल है या नहीं और क्या वह वाकई सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले की योजना बना रहा था। फिलहाल उसने पुलिस को बताया है कि उसने हथियार अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखे थे। 

मरते दोस्त की जान बचाने के लिए महिला ने करवाया ‘बिना कपड़ों के फोटोशूट’, आगे जो हुआ…

पूछताछ में शेख ने दी ये जानकारी

शुरुआती पूछताछ में शेख ने बताया कि किसी ने उससे कहा था कि वे सभी मस्जिदों को तुड़वा रहे हैं, इसीलिए उसने भड़काऊ बयान दिया। अपने पास मिली एक तस्वीर के बारे में उसने कहा है कि वह उसने अपने धर्म के लोगों को दिखाने के लिए रखी थी। शेख के खिलाफ नोएडा सेक्टर 39 थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया सेल गौतमबुद्ध नगर की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज किया गया था। 

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बांग्लादेशी शख्स उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली धमकी देते हुए नजर आ रहा है। उस शख्स ने कई आपत्तिजनक बातें कहीं हैं। वीडियो में वो कहता हुआ नजर आ रहा है कि, ‘बिस्मिल्लाह कहकर कुर्बानी दे दूंगा’ जैसी धमकी भरी बातें कह रहा था।

घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!