Northern India in the Grip of Winter
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Northern India in the Grip of Wwinter जम्मू कश्मीर में आज एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। कश्मीर के पर्वतीय इलाकों समेत आज पारा में गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों समेत तटीय इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते उत्तरी भारत में लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
पर्वतों पर बर्फबारी तटीय इलाके भारी सर्दी की चपेट में Northern India in the Grip of Winter
आज जम्मू कश्मीर के कई ऊपरी जिलों में न्यूनतम पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में माइनस 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। बता दें कि आज वादी के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के विज्ञानिकों के मुताबिक एक फरवरी को मौसम सामान्य रहेने वाला है वहीं 2 और 3 फरवरी को पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
पर्वतों पर बर्फबारी तटीय इलाके भारी सर्दी की चपेट में
सड़कों पर रेंग कर चल रहे वाहन Northern India in the Grip of Winter
तटीय इलाकों में घनी धुंध के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक सी लग गई है। भारी धुंध के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। उत्तरी भारत पर धुंध की सफेद चादर छाई हुई है। जिसके कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। वहीं कुछ जगह तो घनी धुंध और कड़ाके की सर्दी के चलते लोग यहां वहां सर्दी से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं।
सड़कों पर रेंग कर चल रहे वाहन
Connect With Us : Twitter Facebook